केन्द्र से मिली छत्तीसगढ़ के राजमार्गों को मंजूरी, अभनपुर-राजिम-गरियाबंद मार्ग भी शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के 253 किलोमीटर लंबाई के उन्नयन एवं चौड़ीकरण के 18 कार्यों के लिए 3289 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकार-वार्ता में बताया कि भविष्य में प्रस्तावित 1006 किलोमीटर लंबाई के आठ कार्यों के सर्वेक्षण एवं डीपीआर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए इतनी बड़ी राशि का प्रावधान करने के लिए भारत सरकार तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया।

रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग का जल्द होगा फोर लेन में उन्नयन

रायपुर-बलौदाबाजार राष्ट्रीय राजमार्ग का जल्द ही फोर लेन में उन्नयन होगा। भारत सरकार के भू-तल परिवहन मंत्रालय द्वारा रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग के लिए 1494 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क प्रथम चरण में 844 करोड़ रूपए की लागत से विधानसभा रायपुर से 53.1 किलोमीटर तक और दूसरे चरण में 650 करोड़ रूपए की लागत से 53.1 किलोमीटर से 85.6 किलोमीटर तक फोर लेन सड़क बनायी जाएगी।

गरियाबंद में सर्विस लेन और चौड़ीकरण

गरियाबंद के शहरी भाग में NH 130C पर शोल्डर, सर्विस लेन सहित सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का कार्य होगा । जिसकी लम्बाई 4.20 कि.मी होगी। इसके लिए बजट में 24.00 करोड़ का बजट दिया गया है। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130सी के अभनपुर-राजिम गरियाबंद-देवभोग मार्ग पर पोंड़ से मदांगमुड़ा तक पेव्हड शोल्डर सहित दोलेन मय सड़क चौड़ीकरण अभनपुर एवं राजिम बायपास सहित सर्वे कार्य हेतु बजट का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

नगरीय निकायों को 65.72 करोड़ रुपए की पार्षद निधि आबंटित, राजिम, नवापारा, गरियाबंद, आरंग को मिले इतने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film