फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड: आरोपी युवक गिरफ्तार, आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 24 घंटे ऑनलाइन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नजर रखता है। साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करता है। बताया गया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान शिवरीनारायण खरौद में रहने वाले युवक लोकेश सहिस (20) के खिलाफ फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अश्लील फोटो अपलोड करने की शिकायत मिली थी।

शिकायत के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी लोकेश सहिस के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड और शेयर करना भी अपराध

आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नाेग्राफी कंटेंट अपलोड करना, शेयर करना, रिकॉर्ड करना या ब्राउज करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। अश्लील पोर्नाेग्राफी को लेकर मोबाइल पर क्या सर्च किया जाता है और क्या देखा जाता है, इसकी रिपोर्ट एनसीआरबी के पास होती है। एनसीआरबी पुलिस को तमाम सबूत और वीडियो भी मुहैया कराता है। ऐसे में पोर्न सर्च करने, देखने, डाउनलोड करने और शेयर करने वाले लोग एनसीआरबी से बच नहीं सकते।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में किया शेयर, पुराने विवाद का बदला लेने आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर किया पोस्ट

Related Articles

Back to top button