चाइल्ड हेल्पलाइन अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद में मिशन वात्सल्य योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 गरियाबंद में परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाईल्ड हेल्पलाईन सुपरवाईजर एवं केश वर्कर के विभिन्न रिक्त संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का पात्र-अपात्र सूची जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है।
इसकी विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर एवं गरियाबंद जिले के वेबसाईट पर देखी जा सकती है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनको इस सूची में कोई आपत्ति हो, तो वे इस संबंध में दावा-आपत्ति 23 अप्रैल तक सायं 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला गरियाबंद के कक्ष क्रमांक- 80 में आवक-जावक शाखा में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात् प्रस्तुत दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p