सरकार गठन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होंगे विविध कार्यक्रम, 20 दिसम्बर तक होगा गतिविधियों का आयोजन
विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को जनहितकारी योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राज्य शासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप 20 दिसम्बर 2024 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित सम्मेलन, सम्मान समारोह और विविध आयोजन किये जायेंगे। यह अभियान 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, और रोजगार से संबंधित योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देशानुसार लोक कल्याण शिविर के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष आयोजन, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, भूमि-पट्टा वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन करने, राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और विकास को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
होंगे ये विविध आयोजन
इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक साल की उपलब्धियों पर क्वीज, सुशासन पर पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टकार्ड लेखन, मेंहदी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) एवं रंगोली प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सायकल रैली, सुशासन पर संगोष्ठी (प्रत्येक महाविद्यालय में), वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक (एनसीसी/एनएसएस)। जिला पंचायत द्वारा अमृत सरोवरों पर ’’एक पेड़ मां के नाम‘‘ के तहत वृक्षारोपण, सभी ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से स्वच्छता पखवाड़ा, बिहान की दीदियों द्वारा सुशासन का संकल्प चक्र, विकासखण्ड मुख्यालयों पर सुशासन रंगोली, सुशासन चौपाल का आयोजन किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प (रेड क्रॉस के सहयोग से), मितानीन सम्मलेन, प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा।
उन्नत कृषकों का होगा सम्मान
सहकारिता विभाग द्वारा प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र में किसान सम्मान कार्यक्रम, आदिम जाति विकास विभाग द्वारा प्रत्येक हॉस्टल में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्वीज, जनजातीय वीरों पर आधारित कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन के लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान, आंगनबाड़ी में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, कृषि विभाग द्वारा कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का सम्मान, उन्नत कृषकों का सम्मान, कृषक संगोष्ठी, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों, प्रतिभाओं का सम्मान, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, वृद्धाश्रमों में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
पुलिस विभाग द्वारा शहीदों के परिजनों का सम्मान, नगर सेना के जवानों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर श्रमदान। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मेलन, श्रमिकों का सम्मान। नगरीय निकाय द्वारा सफाई वाहनों से जिंगल्स का प्रसारण, सफाई पखवाड़ा का आयोजन, स्वच्छता दीदीयों का सम्मलेन, सम्मान मनोरंजन, खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन। वन विभाग द्वारा वन सुरक्षा समितियों का सम्मेलन, वृक्षारोपण। पशुपालन विभाग द्वारा गौ-पूजन कार्यक्रम। आईटीआई एवं लाईवलीहुड कॉलेज में सुशासन पर कार्यक्रमों का आयोजन। जेल विभाग द्वारा सफाई अभियान हेतु श्रमदान, संगोष्ठी। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को दर्शित करने वाले होल्डिंग्स, बैनर आदि का प्रदर्शन, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सेल्फी जोन तैयार किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e