गरियाबंद ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण आज सुबह कुछ काम करने अपने खेत पर गया था। इस दौरान बिजली का तार नीचे गिरा हुआ था, जिसे वह जोड़ने का काम कर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कोचवाय के आश्रित ग्राम दर्रीपारा का रहने वाला यदु राम (50 वर्ष) खेती किसान का काम करता था। आज सुबह यदु राम अपने घर के पीछे खेत में कुछ काम करने गया था। इसी दौरान बिजली के खंभे से घर तक लगा तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे जोड़ने के लिए यदु राम बांस के सहारे तार को लटका रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। यदु राम बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस और बिजली विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जाँच कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, दो बच्चों से छीन गया पिता का साया