पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायगढ़ जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वृद्ध की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिजारी निवासी मस्तराम साहू (75) की आंख में कुछ परेशानी थी। उसे आंख का ऑपरेशन कराना था। वह गांव के ही रहने वाले रामचरण चौहान के घर डॉक्टर के बारे में जानकारी लेने गया था। तभी रामचरण का छोटा भाई शिवचरण वहां पहुंच गया। इस दौरान किसी पुरानी बात को लेकर मस्तराम और शिवचरण के बीच विवाद शुरू हो गया। शिवचरण ने पुरानी रंजिश को लेकर मस्तराम की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवचरण मौके से फरार हो गया।
आरोपी को गांव से हिरासत में ले लिया गया
लहूलुहान मस्तराम की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिवचरण की तलाश कर उसे गांव से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करना कबूल किया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR