अभनपुर ब्रेकिंगः कुएं में मिला ग्रामीण का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक ग्रामीण का शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे अभनपुर क्षेत्र के ग्राम गोतियारडीह में एक ग्रामीण का शव कुएं में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। मृतक की पहचान भरथरी घृतलहरे पिता स्वर्गीय प्यारू घृतलहरे के रूप में हुई है। वह गोतियारडीह का रहने वाला था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह कुएं में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd