कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, बाइक सवार एक युवक की मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसा सांकरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के सलिहा थाना अंतर्गत ग्राम सोनपुर निवासी सुभाष पटनिया पिता जयलाल पटनिया (25 वर्ष) शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास सांकरा ओव्हर ब्रिज के पास सुपा, टोकरी सामान लेकर बाजार में बेचने के लिये जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक ओडी 15 के 4135 की चपेट में आ गया। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सांकरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
पेड़ से टकराई बाइक: तीन दोस्तों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे