VIRAL VIDEO : टाइगर3 देखते फैंस हुए इतने क्रेजी, थिएटेर के अंदर ही मना दी दिवाली, मची अफरातफरी, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म Tiger 3 का इंतजार उनके सभी फैंस को बड़ी बेशब्री से था। 12 नवंबर को दीपावली के मौके पर फिल्म रिलीज की गई । फिल्म को दुनियाभर में लोगो का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म को लेकर सलमान के फैंस बड़ी संख्या मे थियेटरों मे जश्न मना रहे है ऐसे ही कुछ फैंस ने तो जश्न मनाने के लिए थियेटर के अंदर ही आतिशबाजी कर दी । जिससे सिनेमा हॉल में अफरातफरी मच गई ।  

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक जिले मे मालेगांव के मोहन थियेटर मे सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’  देखते हुए सलमान के कुछ फैंस अतिउत्साह मे थियेटर के अंदर ही फटाके फोड़ जश्न मनाने लगे ।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया ( X ) में जमकर वायरल हो रहा है। स्काइ शॉट वाले फटाखे हवा मे इधर से उधर उड़ने लगे। 2 मिनट के वायरल हो रहे इस वीडियो मे फटाखे फूटने से लोग बचने के लिए इधर उधर भागते नजर आ रहे है ।

अतिउत्साह मे कुछ फैंस इतने क्रेजी हो जाते है कि अपने साथ साथ दूसरों के जान को भी जोखिम मे डाल देते है । वहीं इस घटना को लेकर सलमान खान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।अभिनेता सलमान खान ने सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़े जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा कि – मैं टाइगर3 के दौरान सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं। यह ख़तरनाक है। आइए खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें। सुरक्षित रहें।

देखे वीडियो :-

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा:सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट ,कृति सैनन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ,देखिए पूरी सूची

Related Articles

Back to top button