मतदाता जागरूकता दिवस पर हरिहर रासेयो स्वयंसेवकों ने निकाली रैली, नगर भ्रमण कर लोगों को किया जागरूक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा राजिम :- अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई व्दारा आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने के कारणों सहित उसके महत्व को सभी को बताना चाहिए ताकि लोग उसके प्रति जागरूक हों और सही उम्मीदवार को चुन सकें। जिससे हमारे देश का विकास हो और निरंतर प्रगति की ओर बढ़ सके।
भारत में हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। दरअसल 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया। इसका उददेश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृध्दि करना, विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है। इस संदेश के बाद स्वयंसेवको व्दारा बैनर, पोस्टर, स्लोगन तख्ती लेकर नगर भ्रमण किया गया एवं जागरूकता लाने हेतु नारे लगाते हुए नगर के चौक-चैराहों तक पहुंचे। इस अभियान में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अधिकारी महेशराम नेताम, एसएन देवांगन, बीएल अवसरिया, अविनाश बघेल, अशोक साहू, श्रीमती मधुमिता मण्डल, दुर्गेश बंजारे, संतोष छाबड़ा, महेश वर्मा, विजय गिलहरे, सोनू साहू, तोषराम ध्रुव, शिवशंकर चौहान, भूमिका साहू, सुषमा यादव, काजल चन्द्राकर, नीलम साहू, लता साहू, सोमा शर्मा, प्रवीण पटेल, सुनीता वर्मा, सौरभकुमार साहू, तोरण साहू, ओंकार साहू, श्रीमती अर्चना रणसिंह, नंदकुमार ध्रुव, दीनबन्धु साहू, पूर्णेन्द्र, खेमिन साहू सहित विद्यालय के स्वयंसेवक एवं शिक्षकगण शामिल थे।