मोमोस प्रेमियों के लिए चेतावनी! : मोमोस खाने से बिगड़ी तबीयत, 4 दिन में 18 लोग हुए बीमार, स्वाद के लिए स्वास्थ्य से न करें समझौता
ज्यादा सेवन से बढ़ रहा स्वास्थ्य जोखिम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मोमोस के बढ़ते क्रेज के साथ अब इससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिम भी सामने आने लगे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लगातार बाहर के तैलीय और अधपके मोमोस खाने से पेट में इन्फेक्शन, फूड पॉइजनिंग और गैस्ट्रिक समस्या के मामले काफी बढ़ रहे हैं। कुछ मामलों में मरीजों को गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती तक करवाना पड़ा है।
चिकित्सकों का कहना है कि सड़क किनारे बिकने वाले मोमोस में प्रयोग होने वाली सब्जियां और चिकन कई बार ठीक से साफ नहीं किए जाते, वहीं तेज़ स्वाद के लिए डाले जाने वाले सॉस और मसाले भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहे हैं।
मोमोस खाने से तबीयत बिगड़ी
ऐसा ही मामला धमतरी जिले के मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र का है जहां 18 मरीज पिछले 4 दिनों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत ले कर पहुंचे। जिनमें 5 वयस्क और 13 बच्चे शामिल हैं। जांच में पता चला कि इन सभी की तबीयत मेघा चौक बैंक के पास नेपाली मोमोस खाने से बिगड़ी थी।
इस बढ़ते प्रकरण को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मग्रेलोड द्वारा आधिकारिक सूचना जारी की गई है। जारी सूचना के अनुसार प्रभावित मरीजों का स्थानीय स्वास्थ्य टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक, पिछले 3 तारीख को 5 गंभीर मरीजों को भी भर्ती किया गया था, जिनका उपचार जारी है। वहीं मोमोस के सैंपल लेकर खाद्य विभाग को जांच के लिए भेजा गया है, और मोमोस का दुकान बंद करा दिया गया है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करें। उबालकर पानी पिएं, बासी भोजन से बचें तथा उल्टी–दस्त के लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। मोमोस का अत्यधिक सेवन न करें और यदि खाना ही हो तो केवल साफ-सुथरी जगह से ही खरीदें। लगातार पेट दर्द, उल्टी, दस्त या बुखार जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच करवाना ज़रूरी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











