अभनपुर क्षेत्र के गांवों को कीचड़ मुक्त करना मेरी पहली प्राथमिकता : देखिए खास INTERVIEW, नवनिर्वाचित विधायक ने अभनपुर की जनता से कहा…..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मिशन 75 पार के लक्ष्य को भाजपा ने उलट करते हुए बाजी मारी और प्रदेश में भाजपा ने बहुमत के साथ जीत हासिल कर ली है। वहीं अभनुपर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार इंद्र कुमार साहू की जबरदस्त जीत हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू को 15553 वोटो की करारी हार मिली है। इंद्र कुमार साहू के जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं मे जश्न का महौल है । भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे है ।
मतदाताओ का जताया आभार
अभनपुर विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद इंद्र कुमार साहू ने छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज संवाददाता के साथ चर्चा की। उन्होंने अभनपुर क्षेत्र की समस्त जनता, भाजपा के सभी कार्यकर्ता, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों एवं सभी समाज के प्रमुख जनों को धन्यवाद दिया है। अभनुपर विधानसभा के मतदाताओ ने उन्हें विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया उसके लिए आभार जताया। नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता हमारे जीत में सहभागी बने है। कहा कि वे ग्रामीण मुद्दों को लेकर चुनाव लड़े है। क्षेत्र की जनता से सुझाव लेकर उसके अनुसार विकास करेंगे।
गांवों को बनाया जाएगा मॉडल
नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि जैसे मैंने सरपंच कार्यकाल मे ग्राम बेन्द्री को मॉडल गाँव बनाया है। वैसे ही अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का विकास करने का प्रयास करेंगे। मॉडल गांव के रूप में तब्दील करेंगे। क्षेत्र गोबरा नवापारा नगर पालिका और अभनपुर नगर पंचायत को लोगों के मांग के अनुसार विकास कार्य किया जाएगा।
ग्रामीण मुद्दों को लेकर लड़ा चुनाव
नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि ग्रामीण मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा गया है। आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण इलाकों मे बहुत सी समस्याएं बनी हुई है। गांवों क्षेत्रो में आज भी नाली की सुविधा नहीं है। गांव के प्रमुख गलियों में कीचड़ जमा हुआ है। इसके साथ ही गांव में कई समस्याएं हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा।
सामाजिक-राजनीतिक में है अच्छा अनुभव
आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार नए प्रत्याशी पर दांव लगाते हुए इंद्र कुमार साहू को प्रत्याशी बनाया है। इंद्र कुमार साहू वर्तमान के बेन्द्री के सरपंच है। एक सरपंच होते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक को मिली हार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंद्रकुमार साहू ने बताया कि वे किसान पुत्र है। हर क्षेत्र में उनका अच्छा अनुभव है। वे साहू समाज में 2 बार परिक्षेत्र अध्यक्ष, 2 बार अंकेक्षक, एक बार कार्यकारी अध्यक्ष एक बार रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में संरक्षक है। इसके साथ ही भाजपा मंडल में 2 बार महामंत्री, एक बार उपाध्यक्ष, एक बार युवा मोर्चा महामंत्री तथा वर्तमान में जिला प्रचार-प्रसार सहमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। वहीं गांव में एक बार जनपद सदस्य, एक बार पंच एवं दो बार सरपंच बने है।
जीत से गाँव मे भारी उत्साह
इंद्र कुमार साहू की पत्नी कांती साहू ने कहा कि जीत से पूरे परिवार के साथ क्षेत्र में भी उत्साह का माहौल है। सभी कार्यकर्ताओ और महिलाओं ने बहुत ही मेहनत की है, जिसका परिणाम जीत के रूप मे मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महतारी वंदन योजना महिलाओ को सम्मान देते हुए आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी। इसे महिला कार्यकर्ताओ द्वारा जन-जन तक पहूँचाया गया।सभी कार्यकर्ताओ को दिल से धन्यवाद दिया ।
विधायक की भाभी क्षमा साहू ने कहा कि अभनपुर विधानसभा में इन्द्र भैया की जीत हमारे क्षेत्र और परिवार के लिए गौरव की बात है। हमारे गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। जैसे हमारे गांव का विकास हुआ है। वैसे ही अभनपुर क्षेत्र का विकास होगा। सभी की मेहनत रंग लाई है और हम प्रचंड मतों से विजयी हुए है।
वोटो का हिसाब अभनपुर क्षेत्र में
अभनुपर क्षेत्र में भाजपा के इंद्र कुमार साहू को 93295, निकटतम प्रतिद्धंदी धनेंद्र साहू कांग्रेस को 77742, छजकां के माखनलाल ताम्रकार को 2379, बहुजन समाज पार्टी के ममता साहू को 1045, हेमचंद गिलहर निर्दलीय को 876, जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के यशकुमार साहू 487, भारतीय चेतना शक्ति पार्टी के कमलेश साहू 427, शकुंतला माण्डले निर्दलीय को 382, भुनेश्वर निर्दलीय को 218, बृजमोहन निर्दलीय को 161, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी के परमेश्वर मारकण्डे को 142, शक्ति सेना के बोधन लाल को 108, प्रमोद कुमार गायकवाड निर्दलीय को 78 और नोट में 2087 प्राप्त हुआ है। इस प्रकार भाजपा के इंद्र कुमार साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी काँग्रेस के धनेंद्र साहू को 15553 मतों से हराकर जीत हासिल की है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: भाजपा की पहली जीत, इंद्र कुमार साहू 15 हजार ज्यादा वोटो से जीते