नवापारा थाना में शस्त्र पूजन: थानी प्रभारी आशीष राजपूत थाना स्टॉफ के साथ हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) नवापारा:- प्रतिवर्षानुसार पुलिस थाना परिसर गोबरा नवापारा में विजयादशमी पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया। दशहरा के मौके पर मंगलवार सुबह पुलिस थाने में शस्त्रागार का भक्तिमय माहौल रहा। थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत के अलावा सभी पुलिस कर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए।

इस अवसर पर पुलिस थाने के सारे अस्त्र शस्त्र शस्त्रागार में जमा किए थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी पुलिस थाने में खड़ा किया गया था। पुलिस थाने में दशहरे को शस्त्र पूजा की परंपरा है। नगर के पं. पदुम महाराज के मंत्रोच्चरण के साथ टीआई श्री राजपूत सहित सभी पुलिर्सकर्मीयों ने पुलिस थाना में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया।

Related Articles

Back to top button