पत्नी को पेट्रोल से जलाकर मार डाला, आरोपी पति गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी थी। गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत इलाज के दौरान 23 नवंबर को हो गई थी। मर्ग डायरी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के किलकिला में रहने वाली जूली कुजूर की शादी 10 साल पहले विक्टोर कुजूर (34) से हुई थी। विक्टोर उसके चरित्र पर शंका कर हमेशा विवाद करता था। 22 अक्टूबर को जूली सो रही थी, तब पति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर संदिग्ध पति विक्टोर कुजूर से कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने बताया कि चरित्र शंका को लेकर उसने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि जब जूली सो रही थी, तब उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आरोपी विक्टोर निवासी ग्राम किलकिला को हत्या और सबूत छिपाने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
पति ने पत्नी पर चलाई गोली, जांच में ये बात आई सामने, पति गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला