गरियाबंद ब्रेकिंग : मामूली विवाद में पत्नी की हत्या : आरोपी पति गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मामूली विवाद में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केशोडार में पानी भरने के दौरान महिलाओं को सुने मकान से तेज दुर्गन्ध आ रही थी, जाकर देखा तो एक महिला का शव सड़े-गले हालत में पड़ हुआ था। इसकी सूचना तुरंत गांव प्रमुखों एवं पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान गांव के ही रहने वाले परसन सोरी की पत्नि सोनकुमारी कमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। प्रथम दृष्टता में महिला की मौत नाक व मुंह को दबा कर हत्या करना पाया गया।
पूछताछ में बयान बदलते रहा आरोपी
पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में आसपास के लोगों एवं मृतका के पति परसन सोरी से पूछताछ किया। जिसमें परसन सोरी द्वारा गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने तथा बार बार अपने बयान बदलते रहा। जिसपर पुलिस को परसन पर शक हुआ।
शराब पीने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने परसन सोरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि 12-13 मार्च की रात्रि पत्नि सोनकुमारी कमार के साथ शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते पास में रखे गमछा से पत्नी सोन कुमारी का नाक मुंह को जोर से दबाकर हत्या कर दिया औंर हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर भाग गया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button