कैरेक्टर शंका में पत्नी की हत्या: पति ने सिर और चेहरे पर किया डंडे से हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चरित्र शंका के चलते एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामला बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हर्राठेमा के रहने वाले डामन लाल गावडे ने अपनी पत्नी अश्वनी बाई के साथ विवाद के बाद उसकी डंडे से पीटकर जान ले ली। कोतवाली पुलिस के अनुसार घटना के सूचना कोटवार दीपक गजभिए द्वारा दी गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस को पड़ोसियों से पता चला कि डामन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसे लगता था कि पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है। इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना वाले दिन भी डामन गावडे अपनी पत्नी अश्वनी के साथ इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में आकर टम्मन ने डंडे से अश्वनी की पिटाई शुरू कर दी। जिससे महिला अधमरी हो गई।
बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों की भी नहीं सुनी
झगड़ा होते देख पड़ोसी व गांव की उपसरपंच जागेश्वरी गावडे ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने कह दिया यह हमारे घर का मामला है। हालांकि पड़ोसी जब महिला को उठाने का प्रयास किया तो उसकी सांसें चल रही थी। इलाज नहीं मिलने के कारण तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi