बेटे के सामने मां की हत्या, लोहे के रॉड से किया ताबड़तोड़ वार, आरोपी पति गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने 7 साल के बेटे के सामने लोहे की रॉड से पत्नी के माथे पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे ने घटना की जानकारी अपनी दादी को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र का है।
लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के मुताबिक ग्राम दोहत्रा निवासी प्रमोद कुर्रे (32 साल) अपनी पत्नी ममता कुर्रे (30 साल) के चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर प्रमोद ने अपनी पत्नी ममता कुर्रे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और भाग गया। खून से लथपथ महिला बेहोश हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरे गांव में जाकर छिपा था आरोपी
घटना के वक्त आरोपी प्रमोद का 7 साल का बेटा मौके पर ही मौजूद था। उसने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी प्रमोद के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी लोहे की रॉड लेकर गांव में घूम रहा था और लोगों को डरा रहा था। इसके बाद आरोपी दूसरे गांव में जाकर छिप गया।
आरोपी दूसरे गांव से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे दूसरे गांव से गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड जब्त की गई। इस मामले में आरोपी प्रमोद कुर्रे को पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, सामान्य मौत बताकर डॉक्टर के पास लेकर बॉडी, ऐसे हुआ खुलासा