पति की हत्या कर रात भर शव के साथ बैठी रही पत्नी, सुबह थाने पहुंच कर कहा- मैंने अपने पति को मार दिया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पत्नी ने पति के ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद महिला रातभर लाश के पास ही बैठी रही। सुबह पत्नी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामला  दुर्ग जिले के नवई थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार गजेंद्र साहू 27 वर्ष पेशे से ट्रक ड्राइवर था। वो शराब पीने का भी आदी था। उसकी शादी छुरिया निवासी नेमा साहू 24 वर्ष से हुई थी। शादी के बाद गजेंद्र हमेशा शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था। घटना वाले दिन भी गजेन्द्र आधी रात को शराब पीकर घर पहुंचा था और गाली गलौज करने लगा। इस पर नेमा को काफी गुस्सा आ गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नेमा ने कमरे में रखे हथौड़े से गजेंद्र के सिर पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मैंने अपने पति को मार दिया

उसके बाद नेमा रात भर शव के पास बैठी रही। रविवार सुबह वह थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपने पति को जान से मार दिया है। नेमा की इस बात को सुनते ही थाना प्रभारी, एएसपी सिटी सुखुनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ फोरेंसिक की टीम भी पहुंची।

पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो गजेंद्र की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि दोनों का एक बेटा और बेटी भी है। इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

देवर ने भैया-भाभी पर हथौड़े से किया हमला, भाभी की मौत, भाई गंभीर, इस बात को लेकर था नाराज

Related Articles

Back to top button