अभनपुर: शारीरिक संबंध बनाने से पत्नी ने किया मना, नाराज पति ने फावड़ा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो नाराज पति ने फावड़ा मारकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सातपारा निवासी खोरबाहरा बंजारे (75 वर्ष) की पत्नी रेवती बाई बंजारे (72 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की बेटी श्रीमती मीना डहरिया ने पुलिस को बताया कि उसकी मां रेवती बंजारे का शव खाट पर पड़ा था। मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। वहीं उसके पिता खोरबाहरा बंजारे फरार था। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पति को हिरासत में लेकर पूछताछ
पुलिस ने संदेह के आधार पर फरार मृतका के पति खोरबाहरा बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में खोरबाहरा पुलिस को गुमराह करने लगा। सख्ती के पूछताछ करने पर वह टूट गया और हत्या की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
अभनपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात आरोपी खोरबाहरा बंजारे ने अपनी पत्नी रेवती बंजारे से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही, लेकिन रेवती ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने जबरदस्ती की तो रेवती ने उसे थप्पड़ मार दिया। पत्नी की इस हरकत से पति नाराज हो गया और घर में रखे फावड़े से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA