पत्नी ने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर पति को मार डाला, हत्या के बाद नाले में फेंकी लाश, ऐसे हुआ खुलासा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के आमानाका क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव नाले में फेंक दी गई थी। मृतक की पहचान चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव के रूप में हुई थी। कल्याण की हत्या उसकी पत्नी ने नाबालिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की थी। मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 24 मई को कल्याण यादव की लाश टाटीबंध ब्रिज के पास एक नाले में मिली थी। कल्याण आमानाका इलाके के ट्रक गैरेज में गार्ड का काम करता था। लाश गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में पाई गई थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने हत्या के शक में मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसके अलावा CCTV कैमरों को भी खंगाल रही थी। ( पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें )

चरित्र पर करता था शक

नाले में मिली थी युवक की लाश

आमानाका थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि कल्याण अपनी पत्नी रोहिणी यादव और शादीशुदा साली के चरित्र पर शंका करता था। इसे लेकर घर में अक्सर विवाद होते रहता था। इसी वजह से उसकी पत्नी अपने नाबालिग बेटे के साथ अलग रहती थी। बताया गया कि मृतक की साली रानी यादव अपने परिवार के साथ भिलाई में रहती थी। उसके बेटे आदित्य यादव (22 वर्ष) को जब यह बात पता चली कि कल्याण यादव उसकी मां के कैरेक्टर को लेकर गलत बात करता है, तो उसने भी मारपीट की थी। पुलिस को पता चला कि वे दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे।

पत्नी और भतीजे ने की हत्या की प्लानिंग

मृतक की पत्नी रोहणी ने अपने भतीजे आदित्य यादव और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पूरी हत्या की प्लानिंग की। इसके लिए आदित्य ने खुर्सीपार भिलाई से दो नाबालिग लड़कों को भी बुलाया। रोहणी ने युवकों से हत्या में सहायता करने के बदले 50 हजार रुपए देने का सौदा किया था। आदित्य हत्या वाले दिन नाबालिकों को अपने साथ गाड़ी में बिठा कर लाया और घटना स्थल पर छोड़ा।

पति की हत्या होते हुए देखती रही

बताया जा रहा है कि हत्या के समय रोहणी अपने बेटे के साथ ओवर ब्रिज पर चढ़ गई। और वहां से पति का मर्डर होते देखने लगी। इस दौरान आरोपियों ने चाकू और पत्थर से हमला कर कल्याण की हत्या कर दी। वारदात के बाद कल्याण का शव नाले में फेंककर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने खोजबीन करके 3 नाबालिगों और मृतक की पत्नी रोहिणी और आदित्य यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

Related Articles

Back to top button