मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, गुस्साए पति ने पत्नी के साथ कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी को मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद पति ने मामा और पत्नी से मारपीट की। मामा डर कर भाग गया। वहीं गुस्साए पति ने लड़की से पीट पीटकर पत्नी को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कुकदूर क्षेत्र के ग्राम तेलियापानी लेदरा निवासी खेलन उर्फ राऊत (30) ने अपनी पत्नी रसली बाई (25 वर्ष) की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को खेलन के मामा बजारू बैगा व मामी सुनी बाई अपने बच्चों के साथ खेलन के बड़े भाई जीवन धु्रर्वे के घर त्योहार मनाने आए थे। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए। इस बीच रात को खेलन अपनी पत्नी रसली बाई को मामा के साथ आपत्तिजनक हालत देख लिया।

इसके बाद गुस्से में खेलने ने पत्नी और मामा दोनों से मारपीट की। मामा बजारू बैगा डर कर भाग गया। इसी बात को लेकर आरोपी खेलन का पत्नी से विवाद हुआ। तैश में आकर आरोपी ने लकड़ी के चिरान से पत्नी के सिर, गला व चेहरे पर मारपीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में बीएनएस की धारा 103(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

विधायक कार्यालय के ऊपर प्रेमी जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो, कपल बेफिक्र होकर कर रहें अश्लील हरकतें

Related Articles

Back to top button