चार बच्चों की मौत से टूटी मां: जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की टांगी मारकर बेरहमी से हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 4 बच्चों की मौत से टूट चुकी एक महिला ने अंधविश्वास के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी महिला को भ्रम हो गया कि गांव की दो महिलाएं उसके परिवार पर जादू-टोना कर रही हैं। गुस्से और भय में उसने टांगी उठाई और खेत में काम कर रही बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सीतापति नगेशिया के कुल 6 बच्चे थे, जिनमें से चार की मौत कुछ वर्षों के भीतर पेट दर्द और बीमारियों के कारण हो चुकी थी। हाल ही में उसके एक बेटे की भी मृत्यु हुई। लगातार बच्चों की मौत से मानसिक रूप से टूट चुकी सीता को यह भ्रम हो गया कि गांव की 55 वर्षीय चंद्रकली नगेशिया और एक अन्य महिला उस पर और उसके बच्चों पर तंत्र-मंत्र कर रही हैं।
रविवार शाम करीब 4 बजे मानसिक तनाव और आक्रोश में वह टांगी लेकर चंद्रकली की बाड़ी में पहुंची। वहां काम कर रही चंद्रकली पर उसने अचानक हमला कर दिया और ताबड़तोड़ वार करती गई। हमले में चंद्रकली की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीता दूसरी महिला की भी तलाश कर रही थी, लेकिन वह मवेशी चराने गई हुई थी, जिससे वह बच गई।
घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुसमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जादू-टोना के शक में मां हत्या, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा आरोपी ने किया सरेंडर











