युवक को ब्लैकमेल कर महिला ने ऐंठे 4.93 लाख रुपए, पर्सनल मैसेज वायरल करने की धमकी देकर करती रही रुपयों की डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक महिला द्वारा युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने युवक के निजी मैसेज को वायरल करने की धमकी देकर उससे 4.93 लाख ऐंठे। इसके बाद भी महिला ने पैसों के लालच में ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। इससे परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि 24 अगस्त को सेक्टर 9 निवासी पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि स्मृति नगर निवासी दुर्गावती देवी उर्फ दुर्गा से उसकी जान-पहचान थी। दुर्गावती ने दोनों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद वह युवक को झूठे केस में फंसाने और दोनों के बीच हुई बातचीत के बारे में उसकी पत्नी को बताकर बदनाम करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगी। महिला के ब्लैकमेल से घबराए युवक ने 7 से 15 अगस्त के बीच कुल 4 लाख 93 हजार रुपये दे दिए।
इसके बाद भी महिला ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। महिला बार-बार युवक को पैसे देने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर युवक थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी महिला दुर्गावती देवी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t











