नवापारा ब्रेकिंग: महिला ने महानदी में लगाई छलांग, मौके पर मौजूद युवकों ने ऐसे बचाई जान, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में एक महिला ने महानदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। नदी में नहाने गए कुछ लोगों ने उसे खींच कर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस भी मौके पर पहुंची। महिला का इलाज जारी है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा और राजिम के मध्य बहने वाले महानदी में आज दोपहर पुराने इंटकवेल संगवारी कार्यालय के नीचे एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि महिला की जान बच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। वार्ड 19 के कुछ वार्डवासी जो नदी के पास मौजूद थे उन्होंने नदी में कूदकर महिला को बाहर निकाला।
इसके बाद महिला को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद निजी अस्पताल में भेज दिया गया है। महिला के नाक के पास चोट के निशान भी मिले है। पूछताछ में महिला अपना नाम शकुन बाई निवासी कृष्णा नगर, गांधी चौक, रायपुर बता रही है। महिला ने कूद कर आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। महिला से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। साथ ही महिला नवापारा क्यों और कैसे आई है इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
मौके पर मौजूद युवकों ने बचाई जान
जान बचाने वाले प्रत्यक्षदर्शियों, खिलावन दास मानिकपुरी, रवि साहू, राजा सोनकर ने बताया कि महिला ने अचानक नवापारा के पुराने इंटकवेल के पास नदी में छलांग लगा दी और तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार की तरफ बहने लगी। तब मौके पर मौजूद खिलावन दास ने उसे बचाने की कोशिस की तो महिला ने मुझे मत बचाओ बोलते हुए अपने को छुड़ा कर नदी के धार में चली गई। खिलावन को ज्यादा तैरना नहीं आता था। जिसके बाद उसने रवि साहू और राजा सोनकर को यह बात बताई। तब उन दोनों ने नदी में कूदकर महिला को बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: महानदी पुल से महिला ने लगाई छलांग, पुलिस मौके पर पहुंची