नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रायपुर से रायगढ़ बुलाया, जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला इंस्टाग्राम पर एक नौकरी का विज्ञापन देखकर झांसा में आ गई। उसने आरोपी के बुलावे पर रायपुर से रायगढ़ पहुंची, जहां आरोपी ने बड़े साहब से मिलवाने की बात कहकर महिला को जंगल की ओर ले गया। फिर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। मामले की सूचना पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर की 30 वर्षीय शादीशुदा महिला को नौकरी की जरूरत थी। इंस्टाग्राम पर जॉब के लिए विज्ञापन आने पर उसने दिए हुए नंबर पर कॉल किया। युवक ने अपना नाम राहुल साहू निवासी अड़भार बताया। राहुल ने महिला को एक प्लांट में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। राहुल के झांसे में आकर महिला रायपुर से रायगढ़ पहुंची। वह उसे स्टेशन से बाइक पर पूंजीपथरा स्थित एक प्लांट में ले गया। प्लांट के बाहर कुछ देर रुकने के बाद खुद भीतर चले गया। इसके बाद करीब 3 बजे वह आया और बोला आज हाफ डे है, कल बड़े अधिकारी से मिलवाएगा।
बड़े साहब से मिलाने के नाम पर जंगल ले गया
इसके बाद महिला को बाइक पर बैठाकर राहुल साहू यह कहते हुए सराईपाली जंगल की ओर ले गया कि बड़े साहब से मिलवा देता हूं। दोबारा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। युवक ने महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर बदनाम करने की जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी रेप करने के बाद महिला को हाईवे पर छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद महिला किसी तरह रायगढ़ महिला थाना पहुंची और आपबीती सुनाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस जांच में आरोपी की पहचान लोकनाथ पटेल (30) निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती के रूप में हुई। उसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm