नहाने गई महिला का संदिग्ध हालत में मिला शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर से तालाब में नहाने गई महिला का शव पानी में तैरता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर इलाके के लोईंग की रहने वाली जंबोवती निषाद (32 साल) सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे हर दिन की तरह भोजपल्ली रोड स्थित अगरिया तालाब में नहाने के लिए घर से निकली। इस दौरान तालाब में कोई नहीं था। कुछ देर बाद अन्य ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे, तो महिला शव को देखा। जिसके बाद मामले की सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की मौत डूबने से हुई है या कोई और वजह है। इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल चक्रधर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm











