संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, पड़ोसी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक खरोरा के वार्ड क्रमांक 13 निवासी पदमा यादव का शव घर के बाहर मिला। पुलिस जांच में पता चला कि अज्ञात हमलावर ने पहले महिला पर डंडे से हमला किया। फिर उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पदमा यादव का पड़ोसी राजू यादव से जमीन को लेकर विवाद चलता था। इसलिए पुलिस ने पड़ोसी राजू यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस का कहना है कि शव मिलने की सूचना पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदिग्ध आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही यह गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
पत्नी की गला घोंटकर हत्या, आरोपी खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, 74 वर्षीय पति गिरफ्तार