जंगल में मिली महिला की लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जंगल में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल के पास जला हुआ लेडीज पर्स, लिपस्टिक, चूड़ियां और चप्पल भी बरामद किए गए हैं। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को तुमगांव क्षेत्र के कोडार डैम के जंगल में एक महिला का जला हुआ शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। हालांकि खोजी कुत्ता घटनास्थल से कुछ ही दूरी तक जा सका। प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए जलाने का लग रहा है।

चार दिन पहले किया गया था महिला का शव

मामले में पुलिस का कहना है कि करीब चार दिन पहले लाश को जलाया गया होगा। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जिले के सभी थानों से गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है। जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी : गरियाबंद के जंगल में मिली थी जली हुई महिला की लाश, बहू ने रची साजिश, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Back to top button