जंगल में मिला महिला का मानव कंकाल, खोपड़ी, रीढ़ की हड्डी और बाल बरामद, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जंगल में एक महिला का मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कंकाल देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने जंगल से रीढ़ की हड्डी, खोपड़ी और बाल बरामद कर लिए हैं। सभी हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मामला धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, बोराई क्षेत्र के चिलगुड़रा के जंगल में ग्रामीणों ने मंगलवार को एक कंकाल देखा। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को खोपड़ी, रीढ़ की हड्डी और बाल मिले हैं। पुलिस ने सभी अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, कंकाल के पास मिले कपड़ों से महिला की पहचान बसंतबाई नेताम (50) के रूप में हुई है। जो बोरई गांव की रहने वाली थी।

बताया जा रहा है कि वह 27 जून 2025 से लापता थी। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। कंकाल मिलने से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस का कहना है कि कंकाल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। मृतका के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

बेटे की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपाया, 7 साल बाद मिले कंकाल से खुला राज, आरोपी पिता गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button