पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, घर और मंदिरों में फुलेरा बनाकर की पूजा-अर्चना ,देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :-अंचल में हरतालिका तीज का पर्व महिलाओं ने कठोर व्रत कर मनाया । इस पर्व को लेकर अंचल के महिलाओं में काफी उत्साह और उमंग दिखा। हरतालिका तीज सौभाग्यवती महिलाओं का पौराणिक और पारंपरिक व्रत है।
पौराणिक कथाओ के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप मे पाने के लिए इसी दिन से कठोर व्रत का तप किया था।हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है। सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करते हुए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।
हरतालिका तीज का व्रत जीवन में ऊर्जा और नकारात्मक विचारों का नाश करता है। नगर के विभिन्न मंदिर परिसर में स्थित भगवान शिव पार्वती की प्रतिमा पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र के लिए कामना की।कुवारी कन्याओ ने भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखा ।


नगर के मंदिरों मे सुनी व्रत कथा
नवापारा नगर के सोनकर मंदिर , श्री सत्यनारायण मंदिर मे फुलेरा बनाकर सोलह शृंगार कर महिलाओ ने देर रात तक पूजा अर्चना की । भगवान शंकर और माता पार्वती ,गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति बनाकर मंडप सजाया गया ।
इस अवसर पर धनेश्वरी , तारिणी , कोमल , तनुजा , गनेश्वरी , पूजा ,पुष्पलता ,हिना , वीणा , सावित्री ,खुसबू सहित अन्य महिलाओं ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की । उन्होंने बताया कि हरतालिका तीज में हम महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं एवं पति की लंबी आयु की कामना के साथ शिव पार्वती जी की पूजा अर्चना करते हैं। भगवान से वरदान मांगती हैं । रात 12:00 बजे के बाद जल ग्रहण कर महिलाओं द्वारा व्रत खोला गया। आज सुबह फिर पूजा आरती के बाद अन्न ग्रहण कर व्रत समाप्त किया ।

देखिए वीडियो-
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-