राजिम की चेतना ने अंचल का बढ़ाया मान, आरबीआई द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता मेरिटोरियस अवॉर्ड, पूरे भारत से 71 छात्र-छात्राओं ने लिया था हिस्सा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम की रहने वाली छात्रा चेतना गंजीर ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में ‘मेरिटोरियस अवॉर्ड’ जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में चेतना ने न केवल 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार अपने नाम किया, बल्कि वर्तमान में अध्ययनरत एएएफटी यूनिवर्सिटी के लिए एक डिजिटल डिवाइस भी जीता है।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 71 आर्ट यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें एएएफटी यूनिवर्सिटी ने शीर्ष 15 कला अकादमिक संस्थानों में अपनी जगह बनाकर अपनी पहचान स्थापित की। चेतना की इस जीत ने नवापारा राजिम क्षेत्र और विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर और भी प्रतिष्ठित बना दिया है।
बता दे कि मूलतः सिवनिकला कुरूद निवासी चेतना पिता नरेश, माता सविता गंजीर वर्तमान में एएएफटी यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) की पढ़ाई कर रही हैं और विश्वविद्यालय की सबसे समर्पित और प्रतिभाशाली छात्रों में से एक हैं। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार सफलता हासिल कर विश्वविद्यालय को गर्व महसूस कराया है।
अपनी कला के माध्यम से बढ़ाया मान
चेतना की प्रारंभिक शिक्षा सन राइस मॉडर्न स्कूल कुरुद में हुई। इसके बाद बारहवीं तक की शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवापारा से हुई। सेठ फुलचंद अग्रवाल कालेज से बी एस सी करने के बाद एएएफटी यूनिवर्सिटी, खरोरा में स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की ( पांचवें सेमेस्टर) में अध्ययनरत है।
चेतना ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स के एचओडी निखिल तिवारी का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा। चेतना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु निखिल तिवारी और अपने माता-पिता को समर्पित किया है। निखिल तिवारी ने हर कदम पर चेतना को सही दिशा दिखाते हुए उनके इस शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। यूनिवर्सिटी के लिए भी यह एक गर्व का क्षण है कि चेतना ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रौशन किया और अपनी कला के माध्यम से विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi