हर श्रमिकों का योगदान अनमोल : मजदूर दिवस पर महतारी महिला सेवा संस्थान ने श्रमिकों का किया सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान जिला धमतरी द्वारा भवन निर्माण श्रमिकों और ऑटो रिक्शा चालकों को पानी बोतल और गमछा देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में मोहनी साहू ने कहा कि मजदूर हमारे देश की नींव है जो हर परिस्थितियों को सहकर चाहे गर्मी हो, बरसात हो, ठंड हो निर्माण कार्य में हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाते है। हमे उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस दिन का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना साथ ही उनके योगदान के लिए उनका सम्मान करना है जो श्रम को सम्मान देता है । 

उन्होंने कहा कि इस श्रम दिवस पर हम संकल्प ले की हम हर श्रमिक को सम्मान देंगे और उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे। चाहे वो खेतों में फसल उगाने वाला किसान हो, बिल्डिंग बनाने वाला मजदूर हो या फिर फैक्ट्री में मशीनों के बीच जूझता कर्मचारी या रिक्शा चलाने वाला क्योंकि हर किसी का योगदान अनमोल है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू, उपाध्यक्ष शमीना अंजुम, कोषाध्यक्ष भारती साहू, जिला अध्यक्ष कनक शाह, वार्ड अध्यक्ष भारती सोनी, दयावती ढीमर ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही क्रांति सेना जिला अध्यक्ष निखिलेश दीवान, ठेकादार खोरबहरा ध्रुव, श्रमिक मनोज मंडावी, तेजराम साहू, रामेश्वरी साहू, नरेंद्र ध्रुव उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नारी के लोकनाथ का अग्निवीर में चयन, ग्रामवासियों सहित परिवार जनों ने सम्मानपूर्वक दी विदाई

Related Articles

Back to top button