बाइक और माजदा वाहन में भीषण टक्कर, युवक-युवती की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक-युवती की मौत हो गई। दरअसल, युवक-युवती बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान वे एक माजदा वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह घटना दुर्ग जिले के भिलाई स्थित नेहरू नगर चौक के पास हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार हीरालाल वर्मा और रुमाना परवीन दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे। नेहरू नगर चौक पर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हादसे के बाद माजदा चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि सेक्टर-6 निवासी मृतक हीरालाल वर्मा (39) शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे। उनकी इलेक्ट्रिकल की दुकान है। रूमाना परवीन (35) ट्यूशन टीचर थीं। वह तीन बच्चों की मां थीं। हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd