नवापारा ब्रेकिंग: शराब पिलाने को लेकर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नवापारा में शराब पीने-पिलाने को लेकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया है। युवक को इलाज के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

शराब पीने-पिलाने को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार नवापारा बस स्टैण्ड के पास रहने वाले विनोद दुलानी बुधवार सुबह 9.30 बजे के आसपास अपने दोस्त दिनेश ऊर्फ बरी साहू के साथ शराब पीने गया था। जहां दोनों ने शराब पी। फिर शराब पीने-पिलाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश ऊर्फ बरी साहू ने गुस्से में आकर विनोद पर चाकू से हमला कर दिया।

वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं विनोद घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद डायल 112 की मददर से विनोद को इलाज हेतु नवापारा सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी पीड़ित के बहन ने पुलिस को दी। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी में एक बदमाश ने एक युवक पर चाकू से हमला किया था। हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए डायल 112 की मदद से नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।  पूरी खबर क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

शराब लेने के दौरान विवाद: युवक पर ईंट से हमला कर मार डाला, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button