बीच चौराहे में युवक की पीट-पीट कर हत्या, गूँजती रही चीखें, 10 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ग्रामीणों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक आदतन बदमाश था और आए दिन गांव में लड़ाई-झगड़ा और विवाद करता था। युवक के आदत से ग्रामीण परेशान रहते थे। जिससे ग्रामीणों ने डंडे से पीट पीट कर गांव के चौराहे पर मौत के घाट उतार दिया था। मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कसडोल क्षेत्र के ग्राम कटवाझर में 10 लोगों ने मिलकर गांव के जय नारायण ठाकुर की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक आदतन अपराधी था। घटना के समय युवक अपने मवेशियों को बांधने निकला हुआ था। तभी जय नारायण से उसके बड़े भाई शिवनाथ ठाकुर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा। जय नारायण ने इसका विरोध किया, तो शिवनाथ ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी और जय नारायण को लाठी, डंडे और पत्थर से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
गूँजती रही चीखें
बताया जा रहा है कि जिस समय युवक को लाठी, डंडे और पत्थर से मारा जा रहा था उस समय मृतक के परिजन घर पर ही थे। युवक की चीखें गूँजती रही और ग्रामीण बेरहमी से युवक को पीट रहे थे। परिजन भी डरे-सहमे घर में ही दुबके रहे। जब युवक की चीखें शांत हुई और गांव में सन्नाटा पसर गया तब परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी गई ।
घटना की सूचना के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले में पुलिस ने शिवनाथ ठाकुर, अरूण ठाकुर, उतरा ठाकुर, मिला राम गोड़, धनीराम गोड़, रामलाल गोड़, रवि शंकर गोड़, नारायण गोड़, ऋषि गोड़, उत्तम कुमार गोड़ के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 191(2), 191(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
डबल मर्डर: घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला