लव ट्रायंगल में युवक की हत्या: युवती ने फोन कर बुलाया फिर प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किया हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आरंग क्षेत्र में 4 लोगों ने मिलकर एक नाबालिग की हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश को खार के पास फेंककर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लव ट्रायंगल में नाबालिग की हत्या की गई। युवती ने नाबालिग को फोन कर बुलाया, फिर उसका बॉयफ्रेंड नाबालिग को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरंग क्षेत्र के ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को अनुसुइया साहू ने थाने सूचना दर्ज कराया कि उसका पुत्र धनेन्द्र साहू एवं पुत्री बस में बैठकर जा रहे थे। इसी दौरान आरंग के लखोली बस स्टैंड ओव्हरब्रिज के पास उसका पुत्र धनेन्द्र साहू उसकी पुत्री को चलो मैं आ रहा हूं कहकर बस से उतर गया जो वापस घर नहीं आया। परिजनों ने युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिजन युवक की तलाश में जुटे थे।
5 मार्च को मिला था कंकाल
इसी दौरान 5 मार्च को ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार पास एक नर कंकाल होने की सूचना मिली। जिसे बरामद कर अपहृत धनेन्द्र साहू की माता एवं बहन ने नर कंकाल के पास मिले जूते एवं कपड़ो को देखकर पहचाना। वे बिहाझर थाना बागबाहरा महासमुंद निवासी हैं। पुलिस ने लखौली मंदिर हसौद निवासी सागर सिन्हा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपने महिला मित्र टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव सहित अन्य 02 साथी राहुल ध्रुव एवं कुलेश्वर ध्रुव के साथ मिलकर धनेन्द्र साहू की हत्या कर शव को भैसासुर खार के पास फेंकना बताया गया।
लव ट्रायंगल में युवक की हत्या
पूछताछ में सागर ने बताया कि उसका टेमिन उर्फ चुनिया से प्रेम प्रसंग था। उसी युवती से मृतक धनेन्द्र साहू भी प्रेम करता था। बहुत बार मना करने के बाद नहीं माना तो सागर ने धनेन्द्र साहू के हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार सागर सिन्हा ने 19 फरवरी को टेमिन उर्फ चुनिया के जरिए धनेन्द्र साहू को फोन कर बुलाया। 23 फरवरी को मृतक धनेन्द्र साहू रायपुर से महासमुंद अपनी बहन के साथ जा रहा था इसी दौरान लखौली बस स्टैण्ड के पास उतर गया एवं बहन को घर भेज दिया और टेमिन उर्फ चुनिया के बताये स्थान पर पहुंचा था।
चाकू मारकर हत्या
उसी समय सागर सिन्हा अपने अन्य 02 साथियों के साथ बाइक में धनेन्द्र साहू को बैठाकर आरंग के ग्राम कोसमखुंटा ले गए। वहां चाकू से मारकर उसकी हत्या कर शव को ग्राम कोसमखुंटा स्थित भैसासुर खार में फेंक दिये थे। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों सागर सिन्हा (20 वर्ष) , टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव (20 वर्ष), राहुल ध्रुव (19 वर्ष), कुलेश्वर ध्रुव (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ग्राम रीवा मंदिर हसौद के रहने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK