युवक की चाकू घोंपकर हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका, पति-पत्नी पुलिस हिरासत में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मृतक के पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक का महिला से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि यह मामला पंचायत में पहुंचकर सुलझा लिया गया था। पूरा मामला बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआटोली निवासी रामखेर उरांव (24 वर्ष) शनिवार को शौच के लिए गया था। शौच के बाद वह पास के तालाब में गया। इस दौरान पहले से घात लगाए परमेश्वरी और उसके पति प्रमोद ने रामखेर की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

रामखेर और परमेश्वरी के बीच था प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि मृतक रामखेर का पूर्व से आरोपी महिला परमेश्वरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परमेश्वरी का पति काम करने बाहर गया हुआ था। उस समय रामखेर उसके घर आता था। कुछ समय बाद जब परमेश्वरी के पति को इस बात की जानकारी हुई तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। इस दौरान मृतक और आरोपी पक्ष के बीच विवाद गांव में हुई पंचायत में सुलझा लिया गया था। लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते थे। एक महीने पहले परमेश्वरी घर से भाग गई थी।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक रामखेर के पिता सीआरपीएफ जवान थे, उनकी मौत के बाद उसके बड़े भाई को नौकरी मिल गई थी। आरोपी पति-पत्नी जानते थे कि मृतक के घर में पैसों की कोई कमी नहीं है, इसलिए वे मामले को निपटाने के लिए मोटी रकम की मांग कर रहे थे, लेकिन मृतक रामखेर इतनी रकम देने को तैयार नहीं था। इसके बाद से आरोपी दंपत्ति उससे रंजिश रखने लगे और यही हत्या का मुख्य कारण कहा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक की हत्या, पति समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button