निर्दाेष की मदद करने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, 7 युवकों ने घेरकर पेट और सीने पर किया वार, दो नाबालिगों सहित सात आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दुर्गाेत्सव मेला घूमने आए एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस दो नाबालिगों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपियों ने किसी व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे, जिसे बचाने का प्रयास किया था। इसी कारण आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। मामला बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मुड़पार गांव निवासी गोपाल साहू शनिवार 27 सितंबर को सुलेहा में दुर्गा उत्सव मेला देखने गया था। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसके पेट, सीने और जांघ में कई बार चाकू से वार किया। खून से लथपथ युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्यों और गहन जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दो नाबालिगों सहित सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मृतक गोपाल साहू 27-28 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 1 बजे मेला क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया था। उन्होंने मोबाइल टॉर्च जलाकर आरोपियों का पीछा भी किया। मेला क्षेत्र से दूर एक सुनसान जगह पर आरोपियों ने गोपाल को घेर लिया। उन्होंने चाकू से गोपाल के सीने, पेट और जांघ में कई घातक वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में लक्ष्य ठाकुर (19), ठाकुर पाल (20), समीर वर्मा (18), रोशन यादव (23), निखिल ध्रुव (19) और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
दुर्गाेत्सव मेला देखने आए युवक की चाकू मारकर हत्या, हत्यारे ने भीड़ का उठाया फायदा, इस बात की आशंका