मालगाड़ी से कटकर युवक का सिर हुआ धड़ से अलग, फिंगेश्वर क्षेत्र का रहने वाला था युवक, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- फिंगेश्वर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की लाश तिल्दा रेलवे स्टेशन पर मिली है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी से कटकर युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। तिल्दा जीआरपी ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा कला निवासी नितेश कुमार निषाद (24 वर्ष) की मौत तिल्दा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से कटकर हुई है। घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। रेलवे के तिल्दा जीआरपी प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि यह हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ है। युवक की पहचान नितेश कुमार निषाद(24) के रूप में हुई है।
मालगाड़ी की चपेट में आया
बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ मिनट पहले युवक स्टेशन पहुंचा। फिर प्लेटफार्म नंबर एक के पटरी पर जाकर लेट गया। इसी दौरान बिलासपुर से रायपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पटरी से हटाया गया। युवक की जेब से आईडी कार्ड भी बरामद की गई, जिससे उसकी पहचान हुई।
मानसिक रूप से बीमार था युवक
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार नितेश मानसिक रूप से बीमार था। उसका इलाज भी चल रहा था। इस वजह से वह लगातार परेशान था। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने इसी वजह से सुसाइड किया है। फिलहाल इस मामले में जीआरपी आगे की कार्रवाई कर रही है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
मां ने छीना मोबाइल, नाराज बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, कर दिया ये कांड