स.शि.मं.नवापारा में आपकी रसोई, आपकी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन, एलपीजी के सुरक्षित प्रयोग के लिए दी गई ये जानकारियाँ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( एच पी गैस) द्वारा आपकी रसोई आपकी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि एच पी गैस नवापारा के संचालक लक्की जैन, गोपाल साहू मैनेजर, वरिष्ठ आचार्य नरेंद्र साहू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम में मैनेजर गोपाल साहू ने बताया कि आज के समय में सभी घरों में गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता हैं लेकिन अगर सावधानी न रखा गया तो कभी कभी बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती हैं। इसलिए ध्यान रखें सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें। गैस चूल्हा सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें एवं खड़े रहकर खाना बनाएं। चूल्हे को ऐसी जगह रखे जहां बाहर से सीधी हवा न लगे। रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओ का प्रयोग न करे।

बीमा सुरक्षा भी दिया जाता है

हमेशा सूती वस्त्र एवं एप्रेन पहनकर खाना बनाए। खाना बनाने के बाद टंकी का स्विच बंद रखें क्योंकि उससे थोड़ा थोड़ा गैस लिक होता है। गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच, लाइटर, माचिस न जलाए खिड़की दरवाजे खोल दे। सिलेंडर से गैस रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी कैंप लगाए और खुले में रखे। एल पी जी.रिसाव समस्या हेतु हेल्पलाइन नंबर 1906पर संपर्क करे। प्रत्येक वर्ष अपना सुरक्षा होज अवश्य बदले। एल पी जी गैस ग्राहकों के लिए किसी प्रकार दुर्घटना या मृत्यु होने पर बीमा सुरक्षा भी दिया जाता हैं इसका लाभ उठाने के लिए अपने वितरक, बीमा कंपनी को सूचित करें।

इस अवसर पर एचपी गैस नवापारा के संचालक लक्की जैन ने कहा कि जो पढ़ता हैं वो आगे बढ़ता हैं आज मै जो भी हूं स.शि.मं.के आचार्यों की वजह से हूं। आपकी सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी हैं इसलिए सुरक्षा संबंधी स्टीकर दिए हैं उसे अपने घर में अवश्य लगाएं। कार्यक्रम का संचालन और आभार वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव ने किया। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार से सरोज कंसारी ने दी। इस अवसर पर समस्त आचार्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

खेल मैदान में करोड़ो खर्च फिर भी नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं, बना शराब खोरी का अड्डा, खिलाडी जाएं तो जाएं कहां

Related Articles

Back to top button