83 एसआई बने इंस्पेक्टर, नए साल से पहले मिला तोहफा, देखिए पूरी सूची…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राज्य के पुलिस विभाग ने अपने अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है, प्रदेश के 83 सब इंस्पेक्टर को निरीक्षक के बतौर प्रमोशन दिया गया है। PHQ ने इसके लिए पदोन्नति सूची जारी कर दी है।
बताया जा रहा है, इस सूची के आधार पर पदोन्नति और पदस्थापना आदेश जल्दी ही जारी किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने इसकी कॉपी आईजी, डीआईजी, एसपी आदि को भेजी है। DGP की ओर से कहा गया है, सूची में शामिल किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई विभागीय जांच अथवा आपराधिक मामला लंबित हो तो उसकी जानकारी मुख्यालय को भेजी जाए।