रायपुर के होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के एक होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में रख लिया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंध का है।
जानकारी के अनुसार बालोद निवासी उमेश पुत्र गेंदालाल नामक युवक ने टाटीबंध स्थित होटल सेंट्रल के प्रथम तल पर कमरा बुक कराया था। युवक 30 जून की दोपहर करीब 12 बजे पहुंचा था। शाम करीब 7 बजे वह कमरे से बाहर भी निकला। फिर वापस कमरे में चला गया। दो दिन तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल स्टाफ को शक हुआ। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव रस्सी के सहारे पंखे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के मुताबिक युवक अपने साथ रस्सी भी लाया था। इसके अलावा कमरे के अंदर कुछ बीयर की बोतलें भी मिलीं। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नपा उपाध्यक्ष के भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस