राजिम ब्रेकिंग: तालाब में डूबने से युवक की मौत, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । मामला मगरलोड थाना अंतर्गत करेली चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार करेली चौकी अंतर्गत ग्राम भेण्डरी में बुधवार को तालाब में डुबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना सूचना मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान लोकेश पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि मृतक नशे में धुत था।
Read More News : पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूला पति, जांच में ये बात आई सामने
गांव वालों के अनुसार तालाब की गहराई ज्यादा है। इस वर्ष तालाब की खुदाई की गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक आज सुबह तालाब में नहाने गया था। इस बीच गहराई में चला गया। नशे में होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं त्यौहार सीजन में युवक की मौत से परिवार एवं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd