पत्थर से सिर कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, तीन आरोपी गिरफ्तार
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके में मिले एक युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। तीन युवकों ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की थी। दरअसल, शुक्रवार सुबह युवक का शव नाले में तैरता मिला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक नग्न अवस्था में मिला, उसके चेहरे और शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 10 अक्टूबर की सुबह अभनपुर के आमनेर गांव में एक अज्ञात युवक का शव नाले में तैरता मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर अभनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव नग्न अवस्था में था और उसके चेहरे, माथे और सिर पर चोट के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक और क्राइम यूनिट की टीमों को जांच के लिए बुलाया।
पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाके में उसकी फोटो सर्कुलेट कीं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। जांच के दौरान, मृतक की पहचान सोनू पाल पित महेश पाल (26 वर्ष) निवासी गातापार के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
बीड़ी को लेकर हुआ विवाद
मुखबिर से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आमनेर गांव के निवासी सुमित बंदे, अजय रात्रे और गुलशन गायकवाड़ को हिरासत में लिया और पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने सोनू पाल की हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि 9 अक्टूबर को, तीनों अभनपुर के शराब दुकान परिसर में शराब पी रहे थे। मृतक सोनू पाल भी पास में बैठकर शराब पी रहा था। सोनू पाल ने तीनों से बीड़ी मांगी, तो उन्होंने कहा कि उनके पास बीड़ी नहीं है।
पत्थर से कुचलकर मार डाला
इसी बात पर सोनू पाल उनसे विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों युवकों ने उसे नशा कराने का झांसा देकर अपनी बाइक पर बैठाकर आमनेर के गोड़ा पुल नाले के पास ले गए। वहां तीनों ने सोनू के साथ मारपीट की। उसके सिर और चेहरे पर कड़े से कई वार किए। फिर उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी और शव नाले में फेंककर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t