दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: एक की मौत, 4 लोग घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसके कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा नगरी इलाके में हुआ है।
जानकारी के अनुसार दो बाइक में पांच लोग सवार थे। ये लोग अछोली के पास पहुंचे थे। तभी दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में गेंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं टिकेश्वर कोटाभर्री, उमेश डोंगरडुला, पवन बेहरा और सनत घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस और परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई थी। बुधवार को एक शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बाकी के घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

Related Articles

Back to top button