अंतरराष्ट्रीय कबड्डी में गरियाबंद के युवाओं का परचम, नेपाल में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025: ग्रामीण प्रतिभाओं की चमक, जिले के पांच खिलाड़ियों की शानदार जीत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद खेल के मैदान में जब जूनून, परिश्रम और जज़्बा एकसाथ उतरते हैं, तो सीमाएं भी सम्मान की दीवार नहीं बन पातीं। गरियाबंद जिले के पांच युवा खिलाड़ियों ने नेपाल के पोखरा में आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 में भारतीय कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विजय का परचम लहराया है। यह प्रतियोगिता अंडर-19 वर्ग में 16 से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई, जिसमें भारत ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
रूवाड़, गंजईपुरी, रामपुर और बारूला जैसे गांवों की माटी में पले-बढ़े राकेश कुमार नागेश, प्रेम सागर दीवान, योगेश कुमार ध्रुव, पुनेश ठाकुर और हरिश कुमार ने भारतीय दल का हिस्सा बनकर न केवल जिले का नाम रोशन किया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि ग्रामीण प्रतिभाएं भी जब अवसर पाती हैं, तो विश्व मंच पर दमदार उपस्थिति दर्ज कर सकती हैं। इन युवाओं को कबड्डी के गुर सिखाने वाले सारंगढ़ निवासी कोच अरुण खुंटे की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। उन्हीं के मार्गदर्शन में इन प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा तक का सफर तय किया और सफलता की ऊंचाइयों को छुआ।
विजयी खिलाड़ियों से मुलाकात कर जिला प्रशासन ने भी उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रगति देवांगन भी उपस्थित रहीं, जिनके मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग से इन ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का संबल मिला।
खेलों के माध्यम से अब गांवों की प्रतिभाएं सीमाओं को लांघकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच रही हैं, और यह कहानी भी उसी बदलते दौर की एक प्रेरक मिसाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े