अक्षय कुमार के फिल्म में दिखेगी छत्तीसगढ़ी की खूबसूरती: इस दिन से होगी शूटिंग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर:- बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है। छत्तीसगढ़ में शूट होने वाली यह पहली फिल्म होगी, जो किसी बड़े बजट की फिल्म है।
15 से 17 अक्टूबर तक करेंगे फिल्म की शूटिंग
जानकारी के अनुसार अभिनेता 15 अक्टूबर को रायपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे जिसके बाद रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां पर अक्षय 15 से 17 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। सूत्रों के अनुसार अक्षय साउथ के सिंघम सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान काम करती नजर आने वाली है।
अक्षय की फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से होगी शुरू
इस फिल्म की शूटिंग पहले दो अक्टूबर को होने वाली थी। लेकिन किसी कारण वर्ष इस फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ दिया गया था। लेकिन अब कन्फर्म है कि इस फिल्म की शूटिंग 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए सारी तैयारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग रायगढ़ के आसपास के इलाकों में लगभग एक सप्ताह तक होगी। फिल्म में छत्तीसगढ़ की अनेक खूबसूरत लोकेशन को दिखाया जाएगा।