बना अवैध ग़ज़ल होटल को खाली कराने पहुंची – सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा

बना अवैध ग़ज़ल होटल को खाली कराने पहुंची –  सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एस. डी.   एम. एवं तहसीलदार व सीओ सिटी , कोतवाली पुलिस    की देखरेख में जिले के चर्चित गजल होटल को दुकानदारों को खाली कराया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 1 वर्ष पूर्व गजल होटल जो सुर्खियों में बना रहा , उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अवैध कब्जा को लेकर सारे भू माफियाओं पर चलाए गए , बुलडोजर के तहत इस गजल होटल पर शासन प्रशासन द्वारा दूसरे मंजिल को  ध्वस्त किया गया था , लेकिन नीचे के जो मकान है , उसमें कुछ व्यापारियों द्वारा एग्रीमेंट करया गया था । तत्पश्चात व्यापारियों ने आनन-फ़ानन में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । जिसमें हाईकोर्ट के आदेश आने के कारण गजल होटल को गिराने का काम अधूरा रह गया था । जब इस संबंध में मीडिया कर्मियों ने सदर एस.डी.एम. प्रतिभा मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों के एग्रीमेंट का समय समाप्त हो चुका है । और इनको खाली कराने का निर्देश दिया गया है लेकिन खाली करने से आना कानी कर रहें है। जो हम लोग पुलिस प्रशासन के सहयोग   से इसको खाली कराकर दुकान में ताला बंद कर रहे हैं।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button