राधाकृष्ण मंदिर के 100 साल: 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, गायत्री शक्ति पीठ में गोष्ठी सम्पन्न

कलश यात्रा का दायित्व गायत्री परिवार को सौपा गया है। गायत्री परिवार के सभी इकाइयों के कार्यकर्ता इस कलश यात्रा में शामिल होंगे।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के मध्य स्थित राधाकृष्ण मंदिर ने इस वर्ष अपने 100 साल पूर्ण कर लिए है। इस उपलक्ष्य में 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें गायत्री परिवार को भी अनुष्ठान का दायित्व सौंपा गया है, जिसकी रूपरेखा के लिए नवापारा गायत्री शक्ति पीठ में गोष्ठी का आयोजन किया गया।   

सर्वप्रथम कार्यकर्ता एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा परम वंदनीय माता जी के जन्म दिवस पर संध्या कालीन बेला में संक्षिप्त भावपूर्ण दीपयज्ञ कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। त्रिवेणी संगम के इस पावन धरा नवापारा नगर में स्थित राधाकृष्ण मंदिर के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन 28, 29, 30 नवंबर को किया जाएगा। यह भव्य आयोजन पुरे नगरवासियों के सहयोग से सम्पन्न किया जाएगा। जिसमें भव्य कलशयात्रा,धार्मिक, अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा आदि शामिल होंगे। जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में कलश यात्रा का दायित्व गायत्री परिवार को सौपा गया है। गायत्री परिवार के सभी इकाइयों के कार्यकर्ता इस कलश यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा नवापारा नगर के सभी समाज से जुड़े भाई बहन एवं मातृ शक्तियां भी इस कलश यात्रा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

तीन दिनों तक होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

तीन दिनों तक मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जैसे कि पूजा-पाठ, 5 कुंडीय यज्ञ और मंत्रोच्चार किए जाएंगे। श्रद्धालु भक्तजन भक्तिमय भजनों और कीर्तनों का आनंद ले पाएंगे, जो आध्यात्मिक माहौल को और भी आनंदमय बना देंगे। प्रसिद्ध कथावाचक और प्रवचनकर्ता आएंगे, जो राधा कृष्ण की लीलाओं और भक्ति के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जैसे कि नृत्य और संगीत प्रदर्शन। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा (भोजन) का आयोजन भी किया जाएगा।

इस गोष्ठी में राधा कृष्ण मंदिर के ट्रस्टी गण एवं गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं के बीच चिंतन मनन किया गया।जिससे कार्यक्रम सरलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए अपने अपने विचार रखे।

साथ ही कुंवार नवरात्रि के पावन पर्व हेतु साधना एवं गायत्री मंत्र लेखन कापी प्रदान किया गया। तत्पश्चात 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाने हेतु राधाकृष्ण मंदिर के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने सहज रूप से आमंत्रण स्वीकार कर  सहयोग के लिए सहमति दी। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

99 वर्षों से अनवरत जल रही अखंड ज्योति कलश यात्रा का नवापारा में हुआ आगमन, गायत्री परिवार ने किया भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button