ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरी बच्ची, ट्रेलर ने कुचला, दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क हादसे में 12 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने चाचा के साथ बाइक से घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में ब्रेकर में बाइक से उछलकर गिर गई। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रेलर वाहन में बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौत पर ही मौत हो गई। घटना दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना इलाके की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम डुंडेरा निवासी पायल पटेल (12) मंगलवार की शाम अपने चाचा सोमलाल पटेल के साथ बाइक में बैठक कहीं जा रही थी। शाम लगभग 6-7 बजे के बीच वे उमदा मोड़ के पास पहुंचे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अचानक ब्रेकर पार की, तो बच्ची बाइक से उछलकर नीचे जा गिरी। इसी दौरान पीछे एक ट्रेलर ब्रेक नहीं लगा सका और बच्ची को रौंदता हुए निकल गया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। बुधवार को पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठे 5 लोगों को कुचला: मां-बेटी की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम
बेहद सुखद घटना
News4u36